एमपी में पुलिस वाले की पिटाई, मोबाइल और वायरलेस छीनकर फरार हो गए बदमाश

शहडोल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार रात को एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनका वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल कॉन्स्टेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल, बुधवार रात को शहडोल जिले के बटुरा गांव के पास कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल सुखसेन कोल पर हमला कर दिया। कोल सादी वर्दी में मोटरसाइकिल से बखो गांव लौट रहे थे। तभी उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के बाद लोगों ने कोल पर हमला कर दिया और उनका वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन लेकर भाग गए।

अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहडोल) अभिषेक दीवान ने बताया कि हमले में घायल कॉन्स्टेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
अमलाई थाने के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी पर हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। अब तक हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है।

About bheldn

Check Also

कब्र खोदकर निकाला गया जुड़वा बच्चों का शव, पानी की टंकी में डूबने से हुई थी मौत, पिता की बात पर पुलिस को शक!

रतलाम जिले के मदीना कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को पता …