पाकिस्तान में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 50 लोगों की मौत

नई दिल्ली,

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस टेररिस्ट अटैक में 50 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है. हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 50 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी.पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से 14 लोगों के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, इसी वजह से उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, हम उनके रिश्तेदारों से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

PPP ने की सख्त एक्शन की मांग
उधर, पीपीपी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है. पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही ये मांग की गई है कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए.

जान गंवाने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल
रॉयटर्स के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि कुर्रम में हुए हमले में मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने बताया कि यात्री वाहनों के 2 काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे.

About bheldn

Check Also

इजरायली पीएम नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

नई दिल्ली, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों …