क्या पूरा होगा अजित पवार का मुख्यमंत्री बनने का सपना? पुणे में लगाए गए बैनरों से महाराष्ट्र में

पुणे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया के बाद किसकी सरकार सत्ता में आएगी? इस पर पूरे राज्य की निगाहें टिक गई हैं। आने वाली 23 तारीख को साफ हो जाएगा कि महायुति या महाविकास अघाड़ी में कौन सत्ता में आएगा। वहीं हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि किस पार्टी का मुख्यमंत्री कौन होगा। नतीजे साफ होने से पहले ही अजित पवार के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। अजित पवार गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है। पार्वती विधानसभा क्षेत्र में संतोष नांगरे नाम से कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए हैं। इसमें भारी मतों से जीत पर मुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी गई है।

कहां लगा है पोस्टर?
पार्वती विधानसभा क्षेत्र में संतोष नांगरे के समर्थक करण गायकवाड ने बैनर लगाकर लिखा है कि अजित पवार ही मुख्यमंत्री हैं। इससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा छिड़ गई है। अजित पवार की एनसीपी ने महायुति में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ा। नतीजतन अगर विधायकों की संख्या घटी तो एग्जिट पोल के मुताबिक अजित पवार किंगमेकर की भूमिका में नजर आएंगे।

अजित पवार का है सीएम बनने का सपना
पार्टी में विभाजन के बाद अजित पवार मुख्यमंत्री पद को लेकर कई बार सार्वजनिक भाषणों में इच्छा जता चुके हैं। चार बार उपमुख्यमंत्री रहने के बावजूद अजित पवार को मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। हालांकि शरद पवार का हाथ छोड़कर बीजेपी और शिवसेना के साथ सत्ता में आने के बाद अजित पवार मुख्यमंत्री पद का सपना देखने लगे हैं। उनके कार्यकर्ता अक्सर यह इच्छा जाहिर करते रहे हैं कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनें।

चुनाव बाद बड़ा सवाल?
अब विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। अगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और यह देखना अहम होगा कि क्या अजित पवार वाकई मुख्यमंत्री बनेंगे।

About bheldn

Check Also

‘हमारे हाथ में होता तो कर देता’, पदयात्रा से पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा दावा, पुजारी वाले बयान पर मारी पलटी

छतरपुर देश में सभी हिंदुओं को जोड़ने के लिए गुरुवार के दिन एमपी के छतरपुर …