मैं बनूंगा मुख्यमंत्री…! काउंटिंग से पहले महाराष्ट्र में महायुति और MVA में इन 4 चेहरों के बीच छिड़ा है महासंग्राम

नई दिल्ली,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान कल होगा. लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) से कई नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी दोनों के दावे हैं कि 23 नवंबर को जब वोटों की गिनती होगी तो जनादेश उनके पक्ष में रहेगा. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया था कि उनकी पार्टी की अगुवाई में राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. लेकिन उनका बयान सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के गले नहीं उतरा. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार करेंगी.

राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले से कहा भी है कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे तो फिर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसका ऐलान करना चाहिए.

बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) हैं जबकि महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) हैं, जिन्होंने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार उनकी ही बनेगी. अधिकतर एग्जिट पोल में महायुति के सत्ता में बने रहने का अनुमान लगाया गया है.

महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है. शिरसाट ने कहा कि वोटर्स ने वोटिंग के जरिए एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बता दिया है. मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे का पूरा हक है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनें. हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है तो वह देवेंद्र फडणवीस हैं.

एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजीत पवार के नाम पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजें जो भी हो, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला लेंगी.

बीजेपी नेता दरेकर ने कहा कि महायुति अगली सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने महाविकास अघाड़ी के सत्ता में लौटने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन अंदरूनी कलह से जूझ रहा है. महाराष्ट्र के लोगों ने स्पष्ट जनादेश देने जा रहा है. मुख्यमंत्री महायुति से ही होगा ना कि महाविकास अघाड़ी से. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की नाना पटोले की हसरतें कुछ नहीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, एमवीए भी 145 से 155 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

About bheldn

Check Also

बिहार में सड़क हादसा: बिहटा में ट्रक ने स्कूल के ऑटो में मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौके पर मौत, कई घायल

पटना राजधानी पटना के बिहटा में ट्रक और स्कूली टेम्पो (ऑटो) के बीच हुई दर्दनाक …