इस्लामाबाद
पाकिस्तान की वायुसेना भारत के तेजस फाइटर जेट की ताकत से घबराने लगी है और एक नए लड़ाकू विमान पर काम कर रही है। पाकिस्तान का दावा है कि यह नया फाइटर जेट उसके चीन की मदद से बनाए गए जेएफ-17 से ज्यादा ताकतवर होगा। पाकिस्तानी वायुसेना ने बताया कि इस नए फाइटर जेट का नाम PFX है और यह नया फाइटर जेट जेएफ-17 से एक पीढ़ी आगे होगा। यह 4.5 पीढ़ी का होगा और इसे रेडॉर से पकड़ पाना आसान नहीं होगा। इसमें पैसिव रेडार लगा होगा जो बिना कुछ ट्रांसमिट किए दुश्मन के विमान को डिटेक्ट कर सकेगा। पाकिस्तान का दावा है कि यह पीएफएक्स विमान भारत के तेजस फाइटर जेट की टक्कर का होगा।
पाकिस्तानी वायुसेना ने जिओ न्यूज को बताया कि यह पीएफएक्स विमान ज्यादा दूरी तक हमला करने में सक्षम होगा। उन्होंने बताया कि इस विमान पर जो भी उपकरण और रेडॉर लगाए जा रहे हैं, उसे पाकिस्तान खुद बना रहा है। पाकिस्तानी वायुसेना ने बताया कि यह विमान अगले 4 से 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पाकिस्तान के कराची शहर में इन दिनों एक कई देशों का डिफेंस एक्सपो चल रहा है जिसमें तुर्की सबसे बड़ा भागीदार देश है। इसी में पाकिस्तानी वायुसेना ने इस नए फाइटर जेट प्रोग्राम के बारे में ऐलान किया। पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि जेएफ-17 की तरह से वह इस नए फाइटर जेट को अन्य देशों को निर्यात कर सकेगा।
पाकिस्तान दुनिया को दिखा रहा टैंक, ड्रोन
पाकिस्तान के एक इस डिफेंस एक्सपो में ईरान और इटली पहली बार शामिल हुए हैं। पाकिस्तान इसमें मुख्य तौर पर अपने मुख्य युद्धक टैंक हैदर और नए मध्यम ऊंचाई तक उड़ने वाले ड्रोन शाहपर 3 का प्रदर्शन किया है। इस एक्सपो में अल खालिद और अल जरार टैंकों के नए मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान ने इस हैदर टैंक को चीन की मदद से बनाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जेएफ-17 विमान मानक पर खरा नहीं उतरा है और म्यांमार जैसे देशों ने तो पाकिस्तान को जमकर सुनाया है। यह फाइटर जेट म्यांमार में उड़ान ही नहीं भर पा रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक जेएफ-17 के फेल होने की वजह से पाकिस्तानी वायुसेना अब चीन की मदद से इसे सुधारने में जुटी हुई है। पाकिस्तान और चीन मिलकर JF-17 PFX नाम से नया वर्जन बना रहे हैं। यह नया नहीं बल्कि जेएफ-17 फाइटर जेट का ही नया संस्करण है। बताया जा रहा है कि जेएफ-17 का नया संस्करण पुराने वाले से ज्यादा बड़ा और हैवी होगा। यह लगभग उसी कटेगरी का फाइटर जेट होगा जैसे भारत का तेजस एमके 2 फाइटर जेट है। यह नई तकनीक, एविओनिक्स, ज्यादा ताकतवर रेडॉर, ग्रेटर पेलोड क्षमता से लैस होगा।
भारत को टक्कर देना चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि इस पीएफएक्स जेट से इलाके में भारत के मुकाबले अपना संतुलन बनाए रखेगा। पाकिस्तानी विश्लेषक तो यहां तक दावा करते हैं कि पीएफएक्स भारत के तेजस से भी शक्तिशाली होगा। पाकिस्तान अपने इस विमान से भारत को जवाब देना चाहता है। साथ ही वह विदेशी सप्लायरों पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। पाकिस्तान पीएफएक्स का घरेलू स्तर पर प्रोडक्शन करना चाहता है। इससे पाकिस्तान को भविष्य में काफी फायदा होने की उम्मीद है।