नई दिल्ली,
यूपी उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे लेकिन लेकिन इससे पहले 3 सीटों पर जबदस्त सियासत चल रही है. समाजवादी पार्टी ने मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की की है. यूपी के उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग को 314 शिकायतें मिली हैं. इनमें धांधली से लेकर फर्जी वोट तक की शिकायत हैं. सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि पुलिस को यह हक नहीं है कि किसी मतदाता का वोटर आईडी चेक करे, डराए धमकाए और लाठी चला दे.चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि मीरापुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 52 बूथों (मतदेय स्थलों) पर पुर्नमतदान (री-पोल) कराया जाय. पार्टी ने कहा है कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए रिवाल्वर तानकर, जान से मार देने की धमकी देने वाले पुलिस थाना ककरौली के पुलिस थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय, उसकी सेवाएं समाप्त की जाए. सपा ने कई अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की भी मांग की है.
मुस्लिम इलाकों में बनाए गए कर्फ्यू जैसे हालात- हसन
उन्होंने पुलिस पर बेवजह सख्ती का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पुलिस ने मुस्लिम मोहल्लों में कर्फ्यू जैसे हालात बना देना क्या लोकतंत्र के लिए अच्छी चीज है? इस तरह वो जीत जरूर जाएंगे लेकिन ये तो बेइज्जती जैसी स्थिति है. लोकतंत्र है हमारे देश में…अगर इमानदारी से चुनाव कराए जाएं और इमानदारी से काउंटिंग हो जाए तो ये (BJP) कहीं पर नहीं टिक पाएंगे. जब तक ईवीएम रहेगी तब तक बीजेपी को कोई हरा नहीं पाएगा.’
निष्पक्ष चुनाव हुए तो बीजेपी होगी साफ- अवधेश प्रसाद
वहीं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘बीजेपी ने चुनाव में धांधली की. बीजेपी ने अधिकारी , पुलिस पर दबाव डाला है. चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी ने बता दिया है .. कई पुलिसकर्मी निलंबित किए गए. कई पुलिसवाले बर्खास्त होने चाहिए. हम तो मतदाता पर भरोसा रखते है लेकिन बीजेपी ने नंगा नाच किया चुनाव में. निष्पक्ष चुनाव होता तो जनता बीजेपी को हटा देती. बीजेपी साफ हो जाती अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो’
आपको बता दें कि उपचुनाव के दौरान ज्यादातर उन सीटों पर हंगामे या तनाव की खबरें आई जहां मुस्लिम वोटर बाहुल्य हैं. मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा हुआ है. मतदान केंद्रों पर भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. मुरादाबाद से एक वीडियो आया. जहां पुलिस बेरिकेडिंग के खिलाफ लोगों ने विरोध किया. ये मुस्लिम बहुल इलाके का वीडियो है.
सीसामऊ का समीकरण
सीसामऊ सीट पर 45 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार हैं. जहां समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी पत्नी समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट हैं. बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. इस सीट पर आरोप मुस्लिम मतदाताओं को रोकने का लगाया जा रहा है.
कुंदरकी सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट सिर्फ एक बार 1993 में बीजेपी जीती थी. यानी पिछले 31 साल से बीजेपी को जीत नहीं मिली है. 60 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर भी आरोप यही लगे कि जानबूझकर अल्पसंख्यक मतदाताओं को पुलिस पहचान पत्र जांच के नाम पर रोक रही है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई की है. एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल यानी कुल पांच लोगों को चुनाव ड्यूटी से तुरंत हटा दिया है. आरोप यही लगा कि ये पुलिसकर्मी मुस्लिम वोटर के आईडी कार्ड की जांच कर रहे थे. जबकि चुनाव आयोग के मुताबिक वोटर के आईडी कार्ड की जांच का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है.
एग्जिट पोल्स
यूपी उपचुनाव में पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो उसके अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं. यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में एग्जिट पोल पर अलग अलग एजेंसियों के अलग अलग आंकड़े हैं. एजेंसियों के मुताबिक बीजेपी प्लस का पलड़ा भारी है जबकि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है.