एमपी के इन चार मंत्रियों का बढ़ सकता है कद! बड़े विभाग की मिल सकती है जिम्मेदारी, एक ने किया था विरोध

भोपाल

मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार के बाद वन मंत्री रामनिवास रावत ने इस्तीफा दे दिया था। अब वन मंत्रालय का विभाग किसके पास जाएगा। इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं। सीएम के विदेश दौरे में होने के कारण रामनिवास रावत का इस्तीफा होल्ड कर दिया गया है। इस्तीफे पर फैसला सीएम के वापसी के बाद होगा। हालांकि कहा जा रहा है कि चार मंत्रियों में से किसी एक को इस विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।जिन चार मंत्रियों को विभाग दिया जा सकता है उनमें से एक ऐसा भी मंत्री है जिसने रामनिवास रावत की खिलाफत की थी।

कौन से चार मंत्री जिनको मिल सकता है विभाग
जिन मंत्रियों को इस विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है उनमें पहला नाम नागर सिंह चौहान का बताया जा रहा है। वन विभाग की जिम्मेदारी पहले भी नागर सिंह चौहान के पास थी। नागर सिंह चौहान से जब यह विभाग लेकर रामनिवास रावत को दिया गया था तो उन्होंने खिलाफत की थी। उसके बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें दिल्ली तलब किया था। हालांकि बाद में वह मान गए थे। अब माना जा रहा है कि उनको यह विभाग दिया जा सकता है।

नागर सिंह चौहान के अलावा, राकेश शुक्ला का भी नाम चर्चा में है। अभी उनके पास नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग है। सूत्रों का कहना है कि वह कोई बड़ा विभाग चाहते है। कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल को लेकर भी अटकलें लगाई जा सकती हैं। वहीं, कृष्णा गौर के नाम को भी लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कृष्णा गौर अभी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं। उनके पास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी है।

जवनरी तक मंत्री बने रह सकते हैं रामनिवास रावत
रामनिवास रावत विधानसभा चुनाव भले हार गए हैं लेकिन नियमानुसार, वह जनवरी तक मंत्री बने रह सकते हैं। दरअसल, नियम है कि मंत्री बनने के 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। हालांकि रामनिवास रावत ने नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

रावत ने कहा- मैं बीजेपी छोड़कर नहीं जाऊंगा
वहीं, हार के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि रामनिवास रावत पार्टी छोड़ सकते हैं। इन चर्चाओं के बाद रामनिवास रावत ने कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं बीजेपी में ही रहेंगे। रामनिवास रावत ने हार के बाद कहा था कि उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं को बढ़ता कद देखकर डर लगता है।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …