बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को करण जौहर ने अपनी फिल्म में मौका दिया था. फिल्म का नाम था ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’. जब अनन्या को ये बड़ा प्लेटफॉर्म मिला था तो दर्शकों के बीच वो अपने काम को लेकर नहीं, बल्कि नेपोटिज्म को लेकर सुर्खियों में आई थीं. इस बार उनकी छोटी बहन 20 साल की रायसा पांडे यूजर्स के निशाने पर आई हैं. वजह सेम है. नेपोटिज्म.
अनन्या की बहन हो रही ट्रोल
रायसा पांडे, मां भावना पांडे की वेब सीरीज ‘द फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के सीजन में नजर आई थीं. साल 2022 में जब इस वेब सीरीज का पहला सीजन आया था तो उसमें रायसा ने बताया था कि वो न्यूयॉर्क में रहकर फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं. अब रायसा का लिंक्डइन पर सीवी की फोटो वायरल हो रही है. जिसके बाद लोगों में नेपोटिज्म को लेकर फिर से ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है.
X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने रायसा के सीवी की फोटो शेयर की और बताया कि वो अबतक 3 लीडिंग प्रोडक्शन हाउसेस के साथ इंटरनशिप कर चुकी हैं. शाहरुख खान और गौरी खान के ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ में रायसा ने 4 महीने काम किया. रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ में इन्होंने एक महीना इंटरनशिप की और एक महीना जोया अख्तर और रीमा कागती के ‘टाइगर बेबी’ प्रोडक्शन हाउस में काम किया.
एक यूजर ने लिखा- नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री का हिस्सा है. पूरे देश में होता है ये. फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जो आपको सक्सेसफुल नहीं कर सकता. क्योंकि ये पूरी तरह आपके टैलेंट पर चलती है. शायद ये आपके लिए पहली फिल्म का ऑफर जरूर आसानी से दे, लेकिन यहां पैर जमाए रखना आसान बिल्कुल भी नहीं है.
बता दें कि रायसा पांडे, चंकी पांडे की छोटी बेटी हैं. ये सिर्फ 20 साल की हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में अनन्या पांडे ने स्टार किड्स को दिए जाने वाले टैग पर गुस्सा निकाला था. कहा था कि अगर मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हूं तो इसमें दिक्कत क्या है.