ऑस्ट्रेलिया सरकार का बड़ा फैसला, Facebook, Instagram समेत सोशल मीडिया की बढ़ी मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया पहला देश बन गया है जिसने 16 साल के कम बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन कर दिया है। यानी इस उम्र से कम के बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पाएंगे। इस नियम का उद्देश्य मेंटल हेल्थ रिस्क को कम करना है जो सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने से उत्पन्न होता है। इसमें एडिक्शन, साइबर बुलिंग और हानिकारक कंटेंट से संबंधित है।

नए कानून का क्या मतलब है
ऑस्ट्रेलिया में नया कानून पास कर दिया है और यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से पहले अपनी उम्र की जानकारी देनी होगी। ये सुनिश्चित करता है कि इससे कम उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट क्रिएट कर सकें। 2025 के शुरुआती महीनों में नया कानून लागू कर दिया जाएगा। नया नियम लागू होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि कोई इन पर अकाउंट क्रिएट न करे। तो चलिये आपको भी इनकी जानकारी देते हैं-

1 साल में करना होगा फॉलो
एडवांस वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाता है कि अंडरएज यूजर्स इसका इस्तेमाल न कर पाएं। यानी यूजर्स को अब इसमें उम्र का कंफर्मेशन करना होगा। एडवांस वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सावधानी बरतनी होगी। नए नियम को अपनाने के लिए सभी प्लेटफॉर्म को 1 साल का समय दिया जाएगा।

मेटा का जवाब
मेटा के प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के नए नियम का सख्ती से पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रोसेस को अच्छे तरीके से फॉलो किया जाएगा। उम्र को लेकर हर किसी को अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की सरकार की तरफ से नया कानून लाने की बात कही जा रही है। मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ये नया फैसला लिया है।

About bheldn

Check Also

क्या लोगों से मिलना गलत है…मैं चुनाव आयोग-PM मोदी से मिलूंगा, फडणवीस के बयान पर मारकडवाड़ी में बोले शरद पवार

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद अब ईवीएम को लेकर मामला बढ़ जा रहा …