योगी के काफिले के बीच आई गाय, अफसर बोले ‘भड़क गई थी’, अखिलेश ने कहा- अब आया समझ में!

चित्रकूट,

यूपी के चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे में सुरक्षा चूक देखने को मिली थी. जब उनका काफिला गुजर रहा था उसी दौरान गाय उनकी फ्लीट के बीच में आ गईं. हालांकि इस दौरान सीएम के काफिले की किसी गाड़ी से टक्कर तो नहीं हुई लेकिन बीच सड़क पर ही सभी गाड़ियों को रुकना पड़ा था. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट भी आ गई है और अखिलेश यादव ने भी इस पर तंज कसा है.

जांच रिपोर्ट में क्या आया सामने
बता दें कि मवेशी के काफिले के बीच में आने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे. इसकी रिपोर्ट आ गई है जिसमें कहा गया है कि गोपालक अपने गोवंश को घास चराकर लौट रहे थे, इसी बीच एक गाय उत्तेजित होकर अचानक फ्लीट के सामने आ गई, जिसे तत्काल नगर पालिका के कैटल कैचर से पकड़वाकर रास्ते से हटवाया गया. बाद में उसे गोशाला भिजवाया गया. ये रिपोर्ट एडिशनल डायरेक्टर पशुपालन को चित्रकूट के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने भेजी है.

अखिलेश यादव ने कसा तंज
वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को लेकर लिखा, ‘कुछ लोगों को तब ही किसी समस्या की गंभीरता समझ आती है, जब वही समस्या उनके सामने उनके अपने जीवन के लिए ख़तरा बनकर आती है. आशा है अब ‘छुट्टा पशुओं’ के जानलेवा मुद्दे को छुट्टा पशुओं की तरह अनाथ नहीं छोड़ा जाएगा और यूपी के माननीय मुख्यमंत्री जी अब तो इस विषय पर घोर निंद्रा से जागेंगे और जो आईएएस अधिकारी इस समस्या से निपटने के लिए उत्तरदायी बनाए गये थे, उनसे न केवल उनके कामों का बल्कि इस काम के लिए आवंटित अरबों के बजट का भी हिसाब लेंगे.’

बता दें कि पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार यूपी में आवार पशुओं के हमले और सड़कों पर रहने को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. इस बार सीएम के काफिले में गाय के आने के बाद उन्होंने इस खबर के स्क्रीनशॉट के साथ यूपी सरकार पर फिर से हमला बोला है.

 

About bheldn

Check Also

एक साल में बना करोड़पति, किचन पर खर्च किए 27 लाख, बिहार का RPF कॉन्स्टेबल निकला धन कुबेर

औरंगाबाद बिहार में तैनात एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल पर सीबीआई ने छापा मारा है। यह सिपाही …