महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बाइक को बचाने में बस पलटी, 9 की मौत

गोंदिया

महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस दुर्घटना हुई है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से हादसे के पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया गया है. घटना के पीछे की वजह बाइक को बचाने के चक्कर में बस का अनियंत्रित होना बताया गया है.

दरअसल, गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर खजरी गांव के करीब बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

कैसे हुआ हादसा?
हादसे में पलटने वाली बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की थी. ये बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी. इस बस का नंबर MH 09 EM 1273 बताया गया है. बस के सामने टर्निंग सड़क थी और अचानक सामने से बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कट मारा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे
हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. चश्मदीदों के मुताबिक, बस ड्राइवर हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल (केटीएस) में भर्ती कराया. हादसे का शिकार हो चुकी बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फरार ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

About bheldn

Check Also

‘इल्तिजा हमेशा भारत के खिलाफ बोलती हैं’, हिंदुत्व को लेकर PDP नेता के बयान पर बीजेपी भड़की

जम्मू , पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था कि ‘हिंदुत्व’ …