राजस्थान : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली,

राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने अनूपगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हेतराम ने शुक्रवार सुबह फोन कर राठौड़ को धमकी दी थी. इस घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा समेत अन्य नेताओं ने राठौड़ से फोन पर पूरी घटना की जानकारी ली है.

गोली मारने की दी धमकी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें एक युवक का फोन आया, जिसने धमकी दी. राठौड़ के अनुसार, आरोपी हेतराम ने कहा, “तुमने नरेश मीणा के खिलाफ बोला है. बहुत उछल-कूद कर रहे हो. तुझे गोली मार दूंगा. तुमको राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या?” राठौड़ ने बताया कि युवक ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. मदन राठौड़ ने यह भी दावा किया कि धमकी देने वाला युवक कांग्रेस सरकार में एक मंत्री का पीए रह चुका है.

दिल्ली में दर्ज कराई गई शिकायत
धमकी मिलने के बाद मदन राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया और उसकी सिम कार्ड अनूपगढ़ से जारी पाई गई. शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने हेतराम को अनूपगढ़ से डिटेन कर लिया. अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपी हेतराम को हिरासत में लिया गया है. धमकी देने में उपयोग की गई सिम कार्ड हेतराम के बेटे आशीष कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे हेतराम इस्तेमाल कर रहा था. शुरुआती जांच में हेतराम ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि, धमकी देने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

गलत कार्य पर रिएक्शन देना हमारा कर्तव्यः मदन राठौड़
मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा, “धमकी देने वाला मुझसे कह रहा था कि तुमने नरेश मीणा के खिलाफ बोला है. लेकिन हम जनप्रतिनिधि हैं, किसी घटना पर मूकदर्शक नहीं बन सकते. अगर समाज में कोई गलत काम होगा, तो उसका रिएक्शन देना हमारा कर्तव्य है.” पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि धमकी का असली मकसद क्या था. आरोपी हेतराम से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …