पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बदला मौसम का मिजाज, कहीं ठंड तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट,

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है। सुबह- शाम के साथ अब दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और कम होने की संभावना जताई है। वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बना हुआ दवाब चक्रवात में बदलने वाला है, जिसकी वजह से तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। कल कहां कैसा मौसम रहेगा? आइए बताते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों ठंड बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने कहा है कि कल दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ स्मॉग रहेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले दो दिनों में दिल्ली एनसीआर के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। फिर तापमान गिरना थम जाएगा। स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड के लिए अभी करीब हफ्तेभर इंतजार करना पड़ सकता है।

कश्मीर में होगी बर्फबारी
स्काईमेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजरने वाला है। इसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ेगी। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग में 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच ताजा बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं श्रीनगर, अवंतीपुर, शोपियां जैसे निचले पहाड़ी इलाकों में 30 नवंबर और एक दिसंबर को हल्की बारिश होगी। हालांकि 5 दिसंबर से पहाड़ों पर मौसम साफ हो सकता है।

केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी वर्षा का अनुमान जताया है और एक दिसंबर को सात जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। जिन जिलों के लिए एक दिसंबर को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है उनमें एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड शामिल हैं। दो दिसंबर को छह जिलों पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा, उसी दिन आठ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले 6 घंटों में यह उत्तर-पश्चिम दिशा में 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा है। अगले 6 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह तूफान कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तमिलनाडु के तट को पार करेगा। इस तूफान के कारण कल तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कल दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका है।

About bheldn

Check Also

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली ठंड की आहट के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। …