मुझे रोकने से कुछ नहीं होगा, अपराध रोकिये …’, खुद पर हुए हमले के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में खुद पर हुए हमले को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. पूर्व सीएम ने सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा है कि मुझे रोकने से क्या होगा? AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?”

सीएम आतिशी और सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने वाला बीजेपी का गुंडा है. आतिशी ने दावा करते हुए हमला करने वाले का नाम अशोक कुमार झा बताया.

अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई- भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. ये बहुत ही गंभीर बात है. जब से अरविंद केजरीवाल जी पदयात्रा कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. बीजेपी को तीसरी बार दिल्ली में हार नजर आ रही है. जब कोई हारता है तो बेईमानी करके जीतने की कोशिश करता है. बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है.” बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.

About bheldn

Check Also

केजरीवाल को एंटी-नेशनल कहने पर भड़की AAP, कांग्रेस से कहा- 24 घंटे में अजय माकन पर करें कार्रवाई

नई दिल्ली, दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस की लड़ाई खुलकर …