भोपाल।
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-366 अब गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल हवाई अड्डे पर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट संख्या 6E-367 भोपाल से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान कर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर शाम 5:10 बजे पहुंचेगी। इस नई उड़ान का शुभारंभ सांसद (लोकसभा-भोपाल) आलोक शर्मा ने रविवार को भोपाल एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत कर किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भोपाल ने इस उड़ान का स्वागत वाटर कैनन सलामी देकर किया। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक श्री रामजी अवस्थी सहित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
हफ्ते में 6 दिन संचालित होगी यह फ्लाइट
यह नई उड़ान सेवा सप्ताह में रविवार से शुक्रवार तक (6 दिन) संचालित होगी, जिससे यात्रियों को गोवा और भोपाल के बीच सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी। गोवा, इस शीतकालीन सत्र (27 अक्टूबर से प्रभावी) में भोपाल से जुड़ने वाला पुणे और रीवा के बाद तीसरा नया गंतव्य बन चुका है।
भोपाल से सीधे 12 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
भोपाल एयरपोर्ट अब देश के 12 शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, रायपुर, उदयपुर, पुणे, रीवा और गोवा शामिल हैं। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन की उड़ानें भी जल्द ही भोपाल हवाई अड्डे से शुरू होने की संभावना है। एयरलाइन से प्राप्त सूचना के अनुसार, फरवरी 2025 से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के प्रचालन की उम्मीद है, जिससे हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी में और विस्तार होगा।