MP: मरीज को बिहार ले जा रही एंबुलेंस मध्य प्रदेश में पलटी, 4 की मौत, 5 घायल

सिवनी,

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार सुबह जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. एक एंबुलेंस ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) अपूर्व भलावी ने बताया, एंबुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से अनीश शाह (18) नामक एक घायल व्यक्ति को बिहार के पश्चिमी चंपारण में उसके पैतृक स्थान ले जा रही थी. एंबुलेंस में दो चालक और उसके छह रिश्तेदार सवार थे. इस दौरान एंबुलेंस मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में धूमा थाना क्षेत्र में पहुंची.

एंबुलेंस एक खंभे से टकरा गई और पलटी
तभी एंबुलेंस ने पैदल यात्री रंगलाल कुलस्ते को टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस एक खंभे से टकरा गई और पलट गई. उन्होंने मृतकों की पहचान प्रतिमा शाह (35), प्रिंस शाह (4), मुकेश शाह (36) और सुनील शाह (40) के रूप में की है. भलावी ने बताया कि पांचों घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …