देहरादून।
डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में राष्ट्र स्तरीय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू स्कूल भोपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर दूसरे, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि की हेड ट्रस्टी डॉ. अंजुम अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा, प्रतिस्पर्धा एक मात्र ऐसा निर्णायक माध्यम है, जो कि विद्यार्थियों की गुणवत्ता को कायम रखता है और उनके उज्जवल भविष्य को संवारने में सहायक होता है।
इसमें उत्तराखंड समेत दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, 60 विद्यालयों के छात्रों ने किया प्रतिभाग हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के करीब 60 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले टीम को 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विवि के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज, डॉ. नवज्योति सिंह नेगी, मोहित अग्रवाल, डॉ. रोहित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।