बागेश्वर बाबा की उल्टी गिनती शुरू… पंजाब के सिख ने दी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी

भोपाल

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंजाब के एक कट्टरपंथी सिख ने दी है। उसने भरे मंच से बाबा बागेश्वर को धमकी देते हुए कहा है कि बाबा नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी मार डालेंगे। उसने बाबा बागेश्वर को पंजाब आने की चुनौती भी दे डाली है।

दरअसल, पंजाब के कपूरथला जिले में कादराबाद में 26 से 30 नवंबर तक एक समागम था। उसी समागम का एक वीडियो वायरल है, जिसमें सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना कह रहा है कि बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं आओ, लेकिन एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा, उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया।

बाबा की उल्टी गिनती शुरू
परवाना ने कहा कि बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझसे भी टकराएंगे और चाहे जैसे मर्जी, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर आकर दिखाए। उसने कहा कि तू अमृतसर छोड़ तू पंजाब में आकर दिखा।

बाबा के इस बयान से नाराज है बरजिंदर
बता दें कि कुछ दिनों पहले बागेश्वर बाबा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए। बाबा ने कहा था कि अब तो जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अब हरि हर मंदिर में भी अभिषेक, रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि बागेश्वर बाबा का यह बयान संभल के कलकी धाम के लिए था, ना कि गोल्डन टेंपल के लिए।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …