वहीं उन्हें मारके आओ… भारत के लिए शोएब अख्तर के बिगड़े बोल, रोहित सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे पूरे मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खुश नहीं हैं। हालांकि सब देशों में सहमति बन गई है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे मंजूरी देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। पीसीबी इस टूर्नामेंट को पूरे पाकिस्तान में ही कराना चाहता था, लेकिन आईसीसी के साथ हुई हालिया बैठक के बाद उनका रुख नरम पड़ गया है। वहीं पीसीबी अब ये मांग कर रहा है कि भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल में ही खेले जाएं।

अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस बात से सहमत हैं कि चूंकि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में होगा तो पाकिस्तान को ज्यादा रेवेन्यू मिलना चाहिए। मगर, वो इस बात से सहमत नहीं हैं कि पाकिस्तान भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत का दौरा न करे।

शोएब अख्तर ने क्या कहा?
शोएब अख्तर का कहना है कि, ‘आपको होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू मिल रहा है, ये ठीक है। पाकिस्तान की मांग भी वाजिब है। उन्हें मजबूत रुख बनाए रखना चाहिए था। अगर हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी करा पा रहे हैं और वो (भारतीय टीम) आने को तैयार नहीं हैं, तो उन्हें ज्यादा रेवेन्यू शेयर करना चाहिए। ये अच्छी मांग है।’

लेकिन, अख्तर ये भी मानते हैं कि पीसीबी को पाकिस्तान की टीम को भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत भेजना चाहिए। शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि भारत जाओ और उन्हें वहीं हराओ। ‘इंडिया में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ’।

दुबई में हो सकते हैं भारत के मैच
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच दुबई में होंगे, जबकि एक सेमीफाइनल (अगर भारत जीतता है) और फाइनल (अगर भारत जीतता है) भी वहीं खेले जा सकते हैं। अगर भारत नॉकआउट में नहीं पहुंचता है, तो दोनों सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में ही होंगे।

About bheldn

Check Also

काश मैंने उसे क्रिकेटर बनाया होता… खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर का नाम गायब होने पर भड़के पिता

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को …