‘ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे सम्मानीय नेता’, कांग्रेस विधायक ने कहा- वह क्षेत्र की हर बात सुनते हैं, अपनी पार्टी को भी दी सलाह

अशोकनगर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर पहुंचे थे। जहां मीटिंग के दौरान कांग्रेस एक विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर पड़े थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर पड़ने के मामले में कांग्रेस विधायक ने सफाई दी है। कांग्रेस विधायक ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद एमपी की सियासत में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय ने सिंधिया के पैर पड़ने के मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सिंधिया उनके सम्माननीय नेता हैं और क्षेत्र की हर बात सुनते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी सिंधिया का सम्मान करना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान नहीं करती। बीजेपी में ही उनका अपमान करती थी। कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान होता था।

कांग्रेस विधायक ने कहा था महाराज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब अशोकनगर कलेक्ट्रेट में बैठक लेने पहुंचे थे तभी वहां अशोकनगर से कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सिंधिया से मुलाकात की और उनके पैर छुए। कांग्रेस विधायक ने सिंधिया को महाराज कहकर संबोधित किया। सोमवार को मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि- सिंधिया क्षेत्र के सम्मानित नेता हैं और सभी लोग सम्मान करते हैं और कोई बात नहीं है। वह हमारी हर बात सुनते हैं।

11 साल छोटे सिंधिया यह कैसा सम्मान
क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस विधायक की यह मुलाकात अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय से करीब 11 साल छोटे हैं ऐसे में उनके पैर पड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सोमवार को विधायक ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है।

हरिबाबू ने सिंधिया के करीबी को दी थी मात
हरिबाबू राय ने 2023 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी जजपाल सिंह जज्जी को चुनाव हराया था। जजपाल सिंह जज्जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 के में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …