हम किसी की निंदा नहीं करते पर अपने धर्म से समझौता नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री

– शहनाज अख्तर की भगवा लहराएंगे पर झूमेंगे श्रद्धालु
– रंगारंग प्रस्तुतियों से गुलजार हो रहा भोजपाल महोत्सव मेला मंच

भोपाल

राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अख्तर ने शंकर छोरा रे से शुरुआत की, इसके बाद भगवा लहराएंगे, महाकाल की महाकाली, मैया पांव पैजनिया, नवरात्रि आई है, पंडा कराय रहो पूजा, मोरी मैया की चूनर उड़ जाए, आल्हा की ध्वजा, देवी जगदम्बा जैसी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। रविवार को 1.50 लाख से ज्यादा शहरवासी मेला देखने पहुंचे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा शहरवासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

मुख्यमंत्री की मेला समिति ने की भव्य अगवानी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा मुख्य स्वागत द्वार पर ढोल, ताशे के साथ पुष्प वर्षा और स्वास्ति वाचन कर अगवानी की गई। अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुष्प गुच्छ, त्रिशूल, गदा और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री कृष्णा गौर रहीं। मंत्री गौर ने कहा कि भॊजपाल महोत्सव मेला 9 वर्षों में देश का सबसे बड़ा मेला बन गया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बहन शहनाज अख्तर हिंदुस्तान की असली बेटी है।

मेला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मांग
इस मौके पर मेल अध्यक्ष सुनील यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने मांग रखी की देश के राष्ट्र संत रामभद्राचार्य जी महाराज ने शपथ ली थी कि जब तक भोपाल का नाम भॊजपाल नहीं हो जाएगा तब तक कथा नहीं करूंगा। अध्यक्ष ने माग पूरी करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने मेले का भ्रमण कर की सराहना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेले का भ्रमण करते हुए सेल्फी जोन और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सनातन संस्कृति को देखकर मैं अभीभूत हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी की निंदा नहीं करते पर अपने धर्म की रक्षा के लिए किसी से समझौता नहीं करेंगे। तूने कहा कि आप अपनी चिंता करो हमारी तो जय जयकार है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम के बाद अब कृष्ण कन्हैया बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेला संस्कृत हमारे अतीत को दोहराता है जिसके माध्यम से एक दूसरे से मेल मिला होता है। मेले का मतलब ना तेरा ना मेरा भरपूर आनंद है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हमें राजा भोज हर जगह दिखाई देते हैं यह हमारा सौभाग्य है।

70 के दशक के झूले पर ले रहे सेल्फी
मेला परिसर में बनाया गया टे्रडिशनल सेल्फी जोन लोगों की पसंद बना हुआ है। यहां 70 के दशक का फिल्म शोले में दिखाया गया लकड़ी का झूला लगाया गया है। इस झूले पर बैठकर मेला घूमने आने वाले लोग परिवार और मित्रों के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना रहे हैं। सेल्फी जोन में हो रही भारी भीड़ के कारण लोगों को सेल्फी लेने और फोटों खिंचवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। यहां पर लगाई गई सरकार के योजनाओं की प्रदर्शनी भी लोगोंं को भा रही है। लोग यहां पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान मेले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई दुकानों पर पहुंचकर गराडू और जलेबी का लुत्फ उठाया। लोगों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछी इस मौके पर मेला देखने आए लोगों ने जय महाकाल के नारे लगाते हुए उनका अभिवादन किया।

About bheldn

Check Also

जिला निर्वाचन अधिकारी के अकाउंट से BJP का ट्वीट हुआ रीट्वीट, AAP ने घेरा तो DEO की आई सफाई

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी …