गैस त्रासदी में मृतकों को श्रद्धांजलि देने हेतु बीएचईएल में रखा मौन

भोपाल।

बीएचईएल भोपाल कारखाने में मंगलवार को भोपाल गैस त्रासदी में मृतकों को श्रद्धांजलि देने हेतु कारखाने में सुबह 9.30 बजे सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रखा गया । जिसमें सभी विभागाध्‍यक्ष/कर्मचारियों ने अपने कार्यस्‍थल में खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की । उल्‍लेखनीय है कि प्रत्‍येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक “औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह” मना रहा है । औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

इसी क्रम में पूरे सप्ताह विभिन्न विनिर्माण विभागों में सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा वार्ता, वृहद सुरक्षा निरीक्षण, गेटों पर सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा, पूरे कारखाने में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा संबंधी फ्लेक्स एवं बैनर का प्रदर्शन, अग्नि-शमन प्रशिक्षण एवं अन्य मोक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा । उपरोक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग भेल भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किए गए ।

भोपाल गैस त्रासदी की वीभत्सता से सीख लेते हुए एवं संभावित आपदा का आंकलन करते हुए भेल भोपाल ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गैस एवं पावर प्लांट क्षेत्र में “मोक ड्रिल” का आयोजन किया । मोक ड्रिल के पश्चात सभी सम्मिलित विभाग – सीआईएसएफ़-फायर, जीपीएक्स एवं एचएसई विभाग के पदाधिकारी असेंबली पॉइंट पर एकत्रित हुए जहां पर मोक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों एवं संभावित सुधारों की विस्तृत विवेचना की गई ।

About bheldn

Check Also

साप्ताहिक बाजार में भेल और निगम प्रशासन ने की पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

— 57 प्रकरण में 6700 रुपए का किया जुर्माना भेल भोपाल। नगर निगम भोपाल जोन …