भोपाल
कालोनाईजर जगदीश चंद्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं अभिनव होम्स के डायरेक्टर बब्लू दर्वेश शर्मा की माता श्री, एवं विश्व हिन्दू परिषद मध्य भारत के अध्यक्ष केएल शर्मा की भाभी श्रीमती कमला देवी शर्मा का बुधवार 4 दिसम्बर शाम को स्वर्गवास हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास 105 शंकर गार्डन अभिनव होम्स अयोध्या बायपास रोड क्वीन मेरी स्कूल के पास से कल 5 दिसंबर को सवेरे 11 बजे सुभाषनगर विश्राम घाट के लिए रवाना होगी।