नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को कोर्ट ने नरेश बालियान जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें MCOCA में फिर से गिरफ्तार कर लिया. जबरन वसूली मामले में आज बुधवार को बालियान की तीन दिन की कस्टडी पूरी होने पर उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिस ने एक नया आवेदन दायर कर बालियान को न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया. साथ ही महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक अन्य मामले में उनकी फिर से गिरफ्तारी की मांग की. कोर्ट ने बालियान को जबरन वसूली मामले में 50 हजार के मुचलके और एक जमानती की शर्त पर जमानत दे दी. लेकिन इसी के बाद पुलिस ने उन्हें मकोका मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार रात हुई गिरफ्तारी
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात गिरफ्तार किया था. एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है.
AAP ने बीजेपी की बताया साजिश
विधायक नरेश बालियान की गिरफ़्तारी को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साजिश बताया. AAP सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी का फर्जी ऑडियो क्लिप बताते हुए अदालत के स्थगन आदेश को दोहराया. सिंह ने कहा कि हताशा में बीजेपी ने एक बार फिर न्याय व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजन केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?”
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.