दुष्कर्म के आरोप में बर्खास्त पुलिसकर्मी की घिनौनी हरकत, ट्यूशन पढ़ने वाली नाबालिग के खुलासे से पहुंचा जेल

ग्वालियर

एमपी के ग्वालियर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया। यहां दुष्कर्म के आरोप में बर्खास्त पुलिसकर्मी ने एक बार फिर घिनौनी हरकत की है। आरोपी पुलिसकर्मी अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आया और एक बार फिर उसके पास ट्यूशन पढ़ने वाली नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके में चंदनपुरा में पुलिस से बर्खास्त होने के बाद पुलिसकर्मी कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा है। वह पूर्व में भी दुष्कर्म का आरोपी रहा है और इसी मामले में उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया था। एक बार फिर उस पर एक नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

कोचिंग आने वाली लड़की से छेड़छाड़
15 साल की नाबालिग अपने भाई के साथ बर्खास्त पुलिसकर्मी कुलदीप तोमर की कोचिंग पर पढ़ने जाती है। रोजाना की तरह वह शाम के वक्त कोचिंग पढ़ने पहुंची थी। लेकिन, उसका भाई उसके साथ नहीं था। इसी बात का फायदा उठाकर कोचिंग संचालक कुलदीप तोमर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। वह कोचिंग के कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा।

छेड़छाड़ कर रहा था तभी पहुंचा भाई
बताया जा रहा है कि जिस वक्त कोचिंग संचालक उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। तभी छात्र का भाई मौके पर आ गया। इसके बाद छात्रा मौके से भाग कर अपने भाई के साथ घर पहुंची और उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार के लोग हजीरा थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

आरोप में उतर गई वर्दी
हजीरा थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी कोचिंग संचालक के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि आरोपी पहले पुलिस में कार्यरत था लेकिन उसके ऊपर जब दुष्कर्म का आरोप लगाया गया तो उसे पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले बच्चों को वह ट्यूशन दिया करता था।

About bheldn

Check Also

‘लोकतंत्र का गला घोंट रही है केंद्र सरकार…’, सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में अंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी के …