मुंबई
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है. मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वह कल पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे.
गृह मंत्रालय पर अड़े शिंदे
सूत्रों ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से इस मसले पर लगभग घंटेभर तक चर्चा की. उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी इस मांग पर हाईकमान से बात करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए हाई सिक्योरिटी
महाराष्ट्र में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई में हाई सिक्योरिटी है. मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि 5 एडिशनल कमिश्नर, 15 डीसीपी और 700 से ज्यादा अधिकारियों के अलावा 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आठ हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों और कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है.
शिंदे से दोबारा मिलने पहुंचे फडणवीस
फडणवीस एकबार फिर शिंदे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. इससे पहले करीब तीन घंटे पहले दोनों साथ में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास गए थे. अब ताजा मुलाकात में दोनों पावर शेयरिंग और पोर्टफोलियो बंटवारे पर बात कर रहे हैं.
एकनाथ शिंदे पर सस्पेंस खत्म
शिंदे आखिरकार मान गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. मतलब शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी. अब देखने वाली बात होगी कि शिंदे को क्या विभाग दिए जाते हैं.