हिंदू और सिख अलग नहीं… धमकियों पर बाबा बागेश्वर का जवाब, शंकराचार्य की बातों पर भी बोले

शिवपुरी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शिवपुरी में चल रही है। पिछले दिनों उन्हें पंजाब से जान से मारने की धमकी मिली थी। बागेश्वर सरकार ने इस पर कहा कि जत्थे के सरदार कोई परवाना जी हैं, जिन्होंने धमकी थी। उन्होंने हमारी बात को अर्थ का अनर्थ समझ लिया। हमने उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद को लेकर बात कही थी। एएसआई सर्वे में हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख के जो इतिहास मिले, उस पर हमने बयान दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद हम सभी संत वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

समझ लिया गलत अर्थ
धमकी पर बागेश्वर सरकार ने कहा कि परवाना जी ने इसका गलत अर्थ समझ लिया। सरदार और सिख हमारे भाई हैं। हमारा परिवार हैं। उनकी गालियां और तालियां हमें स्वीकार है। उनकी धमकियां और प्यार भी हमें स्वीकार है। उन्हें समझने में फेर हो गया। हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग हो जाएं। हरमंदिर साहिब के प्रति हमारी स्वंय की निष्ठा है। सिखों के गुरुओं के प्रति हमारी आस्था है। हम स्वप्न में भी ऐसी बात नहीं सोच सकते हैं। परवाना साहब भी हमारे अपने हैं। बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम सभी एक हैं। हम संभल के हरिहर मंदिर की चर्चा कर रही थी।

HI की है जरूरत
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें एआई की नहीं, एचआई की जरूरत है। बाबा ने एचआई का मतलब समझाते हुए कहा कि हमें हिंदू इंटेलेक्चुअल की जरूरत है। बाबा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र विचारों की लड़ाई है न कि आरक्षण की लड़ाई है। हमारी मांग है कि वक्फ बोर्ड खत्म हो नहीं तो सनातन बोर्ड बने। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बन जाने पर सनातन बोर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम 100 करोड़ हिंदुस्तानियों में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं का अलग क्षेत्र होना चाहिए। पूरे विश्व के हिंदू उनका समर्थन करे। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वह बुजदिल हैं। संविधान में एक बार फिर से हिंदुत्व के लिए संशोधन हो। बाबा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र में जातियां होंगी और जातिवाद नहीं होगा।

हमारे घर वाले नहीं कर पाए
वहीं, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस्तेमाल राजनेता कर रहे हैं। इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह हमारे आदर्श हैं, हम उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। बाकी हमारा इस्तेमाल हमारे घर वाले नहीं कर पाएं तो राजनेता क्या खाक कर पाएंगे। शंकाराचार्य हमारे सनातन संस्कृति के आचार्य हैं।

About bheldn

Check Also

‘लोकतंत्र का गला घोंट रही है केंद्र सरकार…’, सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में अंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी के …