भेल भोपाल।
इंटक यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल राजेश शुक्ला के नेतृत्व में अपर महाप्रबंधक आरिफ सिद्दीकी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भेल भोपाल के सभी कर्मचारियों को डायरी एवं कैलेण्डर पूर्व की भाँति पुनः वितरित किया जाए। इस पर प्रबंधन ने आश्वास्त किया कि इस विसय के निराकरण हेतु गंभीरता से कारपोरेट प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में युथ इंटक अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, मिडिया प्रभारी सीआर नामदेव, फजल खान, प्रदीप मालवीय,इक़बाल खान,नीरज विश्वकर्मा, संतोष कुमार,अजय राठिया,सुरेश मेहरा, बुधमान सिन्हा आदि शामिल थे।