शारजाह
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीते हफ्ते हुए मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें आईपील नीलामी में बिकने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बनाया था। अब इस उभरते सुपर स्टार ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए मैच विनिंग फिफ्टी ठोकी है।
वैभव की 46 गेंद में 76 रन की तूफानी पारी
भारत ने बुधवार को ग्रुप ए में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में सिर्फ 137 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी (46 गेंद में नाबाद 76) और आयुष म्हात्रे (51 गेंद में नाबाद 67) के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
छह छक्के और धोनी स्टाइल में फिनिश
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के मारे। 165.21 की शानदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने तेजी से रन बनाए। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ नौ गेंद में एक रन और नेपाल के खिलाफ 23 गेंद में 23 रन बनाए थे जबकि आयुष म्हात्रे ने चार छक्के और इतने ही चौके जड़े। वैभव ने विनिंग छक्का मारकर धोनी के स्टाइल में भारत के लिए मैच फिनिश किया।
ऐसे सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। चेतन शर्मा (27 रन पर दो विकेट) और ऑलराउंडर हार्दिक राज (28 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप के पहले मैच में 43 रन की निराशाजनक हार के साथ की थी, लेकिन फिर जापान की कमजोर टीम को 211 रन से हराया था। भारत सेमीफाइनल में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे श्रीलंका से भिड़ेगा जबकि ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा पाकिस्तान शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ग्रुप चरण में अजेय रहे।