प्लेटफॉर्म पर खड़ा टीचर बना मसीहा, चलती ट्रेन और पटरी के बीच फंसे युवक को मौत के मुंह से निकाला

छिंदवाड़ा

कहते हैं मारना और बचाना सब भगवान के हाथ में है। कब किसकी मौत होगी यह सब ऊपर वाले के हाथ में है। भगवान को किसे कब बचाना है वह तय करता है। मध्य के छिंदवाड़ा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक युवक की जान बचाने के लिए भगवान ने एक टीचर को भेज दिया। चलती ट्रेन में युवक चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिससे उसका पैर फिसल गया। टीचर ने उसकी जान बचाई है।

दरअसल, छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव हिरदागढ़ स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक युवक चढ़ रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पटरी और ट्रेन के बीच में फंस गया। तभी प्लेटफार्म पर खड़े एक टीचर ने तत्परता दिखाते हुए उसे पटरी और ट्रेन के बीच से निकाला। उसके बाद ट्रेन में बैठे कुछ लोगों ने हाथ खींचकर उसे ट्रेन के अंदर खिंचा।

नाश्ता लेने के लिए उतरा था युवक
बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाली शहडोल एक्सप्रेस हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। तभी 2 युवक नाश्ता लेने के लिए ट्रेन से उतरे। सिग्नल ग्रीन हुआ तो ट्रेन स्टेशन से चल दी। तभी दोनों युवक दौड़ करने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। एक युवक तो ट्रेन में चढ़ गया लेकिन दूसरे का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और पटरी के बीच अटक गया।

टीचर ने बचाई जान
वह हाथ से दरवाजे का हैंडल पकड़ा हुआ था। करीब 100 मीटर तर वह उसी स्थिति में रहा। वहां मौजूद एक टीचर ने दौड़कर उसके आधे फंसे हुए शरीर को बाहर निकाला उसके बाद ट्रेन के अंदर लोगों ने उसे खींच लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक ट्रेन में गेट पर लटका हुआ है। लोग उसे बचा रहे हैं।

About bheldn

Check Also

‘लोकतंत्र का गला घोंट रही है केंद्र सरकार…’, सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में अंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी के …