अतिरिक्त संचालक का औचक निरक्षण, छात्र—छात्राओं से उनके विषय के शिक्षकों के नाम पूछे

— बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल पहुंचे उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक डा .मथुरा प्रसाद

भेल भोपाल।

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल भोपाल में उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक डा .मथुरा प्रसाद ने गुरुवार को औचक निरक्षण कर वाणिज्य, गणित और समाजशास्त्र विषय की कक्षाओं में विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया। कुछ कक्षों में अपने निर्धारित समय से पूर्वक आने वाले छात्र-छात्राएं सीसीई की तैयारी करते हुए मिले। कुछ विद्यार्थियों से उनके शिक्षकों और विषय का नाम पूछा जिनका विद्यार्थियों द्वारा सही जबाब देने पर एवं सहशिक्षा वाले महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस में देख कर अतिरिक्त संचालक ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का भी भ्रमण किया। शुद्ध पेयजल एवं साफ सफाई सम्बंधी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्राचार्य डा संजय जैन से प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्राध्यापकों के अर्जित अवकाश स्वीकृति बिलम्ब, दैनिक वेतन भोगियों के स्थायीकरण की स्थिति,वाणिज्य संकाय में अध्यापन व्यवस्था, महाविद्यालय भवन के मासिक लायसेंस शुल्क भुगतान में शासकीय प्रक्रिया बिलम्ब होने पर भेल प्रशासन द्वारा वसूली जाने वाली ब्याज /पेनाल्टी राशि का संज्ञान लिया। महाविद्यालय परिसर में विकसित किए जा रहे एनएसएस एवं एनसीसी स्थल का जायजा लिया। अतिरिक्त संचालक ने औचक निरीक्षण करने पर भी कालेज का सुचारू संचालन पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

About bheldn

Check Also

भेल चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सेमीफाइनल मैच में ट्रैक्शन टाईगर ने सुपर एससीआर को हराया

भेल भोपाल। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भेल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल …