आ गया चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल! इस देश में होंगे फाइनल समेत भारतीय टीम के मैच

नई दिल्ली,

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग गुरुवार (5 दिसंबर) को होनी थी. मगर एक बार फिर इसे टाल दिया गया है. अब यह मीटिंग 7 दिसंबर को होगी.

मगर इसी बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकबज के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है. ऐसे में भारतीय टीम अब अपने मैच किसी दूसरे देश में खेल सकती है.

15 में से 5 मैच पाकिस्तान के बाहर होंगे
रिपोर्ट की मानें तो ICC ने फाइनल समेत भारतीय टीम के सभी मैच UAE में शेड्यूल करने का प्लान तैयार कर लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होने हैं.इनमें से खिताबी मुकाबला, दोनों नॉकआउट मैच और भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मैचों को UAE में कराने का प्लान बन गया है. अब सिर्फ शेड्यूल को लेकर आधिकारी घोषणा करना बाकी है.

गुरुवार को चंद मिनटों के लिए हुई मीटिंग
बता दें कि ICC की अहम मीटिंग 5 दिसंबर को कुछ ही समय के लिए ही चली थी. बैठक के दौरान चंद मिनटों में टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान ICC सदस्यों को लगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल लगातार टलता जा रहा है. मामला आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आखिरी वॉर्निंग दी.

आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. यानी पीसीबी के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा था, वो हाइब्रिड मॉडल ही है. हालांकि पीसीबी इस पर मान गया है. ऐसे में 7 दिसंबर को औपचारिक बैठक होगी, जिसके बाद शेड्यूल और बाकी चीजों का ऐलान किया जा सकता है.

About bheldn

Check Also

36 रन देकर एक ही पारी में झटके 9 विकेट, 24 साल भारतीय गेंदबाज का भयंकर तांडव

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट को यूं ही नहीं टैलेंट की खान कहा जाता है। अब गुजरात …