बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है. एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ महीने पहले ही NCP लीडर और सलमान के जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में खुलासा हुआ है की उनसे पहले सलमान खान को मारने की प्लानिंग थी.
आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया है, लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके. सलमान को लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है. एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में ही कहीं भी आते जाते हैं.
शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध
बीते दिन ही खबर आई थी कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स ने अवैध तरीके से प्रवेश किया था. संदिग्ध पाए जाने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या? इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तुरंत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. सलमान की शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही थी. मौजूदा लोगों के मुताबिक, सलमान का कोई फैन था जिसे शूटिंग देखनी थी, सिक्योरिटीज के रोकने पर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में लॉरेस बिश्नोई का नाम लिया.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें, 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सलमान खान से दोस्ती को वजह बताया गया था. हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को क्राइम सीन से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम तब भागने में कामयाब रहा. इसे बाद में बहराइट जिले से नानपारा से गिरफ्तार किया गया था. शिव ने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए.
बिश्नोई समाज की नाराजगी
मालूम हो, सलमान खान को बीते कुछ महीनों में लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इधर ये सिलसिला बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है. ये देखते हुए सिक्योरिटी एक पल भी सलमान के आसपास से ओझल नहीं होती है. सलमान की शूटिंग भी इसी मुताबिक शेड्यूल की जाती है. इन धमकियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम मुख्य तौर पर लिया जाता है. ये सिलसिला काला हिरण शिकार मामले से शुरू हुआ. जब हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अपनी कास्ट और टीम के साथ शिकार करने गए थे. हालांकि कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया लेकिन बिश्नोई समाज से आज भी उन्हें माफी नहीं मिल पाई है.
माफी की मांग
हाल ही में जब सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस का भाई बताया. उसने धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी में कहा गया कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे और 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा ना करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.’ इस शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.