‘बिश्नोई को बोलूं क्या’, सलमान खान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, गैंगस्टर के नाम पर फिर दी धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ और टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग में व्यस्त है और अब एक्टर से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके शूटिंग सेट पर कथित तौर पर एक अनजान व्यक्ति घुस गया। इसके बाद जब उस शख्स से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि बिश्नोई को बोलूं क्या। वहीं, पुलिस अब संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले गई है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
बताया जा रहा है कि पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात मुंबई के जोन-5 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत इस पर कार्रवाई की। अब उस शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक, सलमान खान की ये शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही थी, जहां एक फैन एक्टर की शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में लड़के ने बिश्नोई का नाम लिया, जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, शख्स मुंबई का रहने वाला है हालांकि उससे जुड़ा अभी कुछ संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है।

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके सिक्योरिटी भी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। कुछ महीने पहले ही एक शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा था, जिसमें शख्स ने धमकी देते हुए उनसे 5 करोड़ की मांग की थी और माफी मांगी है। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि शख्स झारखंड का था। हालांकि, बाद में शख्स ने कहा कि मैसेज गलती से चला गया था। बता दें कि अब अभिनेता को y+ सुरक्षा दी गई है और उनके बांद्रा स्थित घर और पनवेल में भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम है।

About bheldn

Check Also

श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी-ममता बनर्जी ने जताया दुख, सिनेमा जगत ने भी दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 की …