नई दिल्ली,
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर 8 दिसंबर से शुरू होने वाली दिल्ली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक परिवर्तन यात्रा में मुख्य भूमिका दिल्ली के 7 सांसदों की थी, बीजेपी के सभी 7 सांसदों को इस यात्रा को दिल्ली की सभी 7 लोकसभा और 70 विधानसभा सीटों पर लीड करना था.
फिलहाल संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसके चलते सभी सांसद वहां व्यस्त हैं, इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि कुछ अहम बिल इस सत्र में आ सकते हैं, जहां इन सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस सत्र के बाद ही परिवर्तन यात्रा शुरू होगी.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने “परिवर्तन यात्रा” की योजना बनाई है, जिसमें पार्टी नेता विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क करेंगे. पार्टी का फोकस AAP की नीतियों की आलोचना और अपने विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर है. परिवर्तन यात्रा 8 दिसंबर से निकाली जानी थी, लेकिन फिलहाल ये स्थगित हो गई है.
बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में सीधे मुकाबले में क्लीन स्वीप के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थीं. पार्टी की रणनीति इस रिदम को बनाए रखने की है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता पानी की किल्लत, जलभराव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं.
दिल्ली में आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने भी ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ जैसे अभियानों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की है. छोटे दल भी चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार बसपा, आज़ाद समाज पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दलों के सक्रिय रहने के आसार हैं, जो चुनाव परिणामों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.