MP : प्यार किया, संबंध बनाए… शादी की बात पर जाति याद आई, लड़की ने शिकायत कर युवक को पहुंचाया ‘ससुराल’

सतना

मध्यप्रदेश के सतना में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पर जब शादी की बात आई तो उसने यह कहकर इंकार कर दिया कि उसकी जाति अलग है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सतना जिले में एक युवक व युवती की आपस मे दोस्ती हुई। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। कुछ दिनों तक दोनों फोन पर बात करते रहे और एक दूसरे से मिलने लगे। एक दिन युवक ने उसे सतना बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया। वह वहां से उसे एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ये सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। फिर इसके बाद बात बिगड़ी तो लड़की ने पुलिस से मदद लेने का रास्ता चुना।

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
वहीं, युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 9 सितंबर को आरोपी उसे बस स्टैंड पर मिला और बस स्टैंड के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद 26 सितंबर को कॉलेज से लौटते समय आरोपी फिर सर्किट हाउस में उससे मिला और उसे सागर ले गया। वहां एक कमरे में रखा और 30 सितंबर तक दुष्कर्म करता रहा।

जाति का भेदभाव बताकर शादी से किया इंकार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती से दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर युवती को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। फिर जातिगत भेदभाव का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया।

आरोपी को हुई जेल
सिंहपुर पुलिस ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और फिर उसे भगा ले जाने के मामले में आरोपी अवधराज निवासी कोरवारा थाना उचेहरा जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About bheldn

Check Also

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट; पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बुंदेलखंड में रचा इतिहास

खजुराहो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो …