नई दिल्ली
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड के एडिलेड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई।
पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहले दिन दो सेशन में भारतीय टीम 180 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 33 ओवर में 1 विकेट पर 86 रन बना लिए। भारत के पास 94 रन की बढ़त है। मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैकस्वीनी 30 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी। उस्मान ख्वाजा ने 13 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह को विकेट मिला।
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाए। ऋषभ पंत 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर।
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेली थी। दूसरा टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर बाहर हुए। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 पहले ही घोषित हो गई थी। पैट कमिंस की टीम में 1 बदलाव हुआ है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारतीय टीम जीती थी और 1-0 का बढ़त बना ली था।