सूरजपुर ,
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाइवे 43 पर चंदपुर गांव के पास हुआ जब एक SUV का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
न्यज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब पांच लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मृतक मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक गाड़ी तेज रफ्तार में थी, और टायर फटने के कारण पलट गई.
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आनंद चौधरी (झारसुगुड़ा), रिता चौधरी (अंबिकापुर) और पुष्पा मांझी (कोरबा) के रूप में हुई है. घायलों में अजय नाथ चौधरी (38) और उनके 10 वर्षीय बेटे अनीकेत शामिल हैं.
दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. पहले उन्हें सूरजपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे के पीछे का मुख्य कारण गाड़ी की तेज रफ्तार और टायर फटना माना जा रहा है. फिलहाल घटनास्थल पर जांच जारी है, और सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है.