आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक में भिड़ंत; 8 की मौत और 19 घायल

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा हुआ है। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कन्नौज जिले में हुई है। डबल डेकर बस और तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर में तुरंत आग लग गई।

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया है। कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर टैंकर से जा टकराई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस पूरे मामले पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 8 है, जबकि 19 लोग घायल हैं। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

जब यह घटना हुई तो मौके से योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी गुजर रहे थे। उन्होंने घायलों की मदद की। उन्होंने X पर लिखा, “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जनपद कन्नौज में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सहायता पहुंचाई। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। जनपद के जिलाधिकारी एवं एसपी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने भी इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अत्यंत दुःखद! कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर, हृदय विदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार।”

About bheldn

Check Also

पटना में अटल जयंती समारोह में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ पर बीजेपी को आपत्ति, गायिका को मांगनी पड़ी माफी

पटना, बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन …