भारत की बढ़ती जनसंख्या को कैसे किया जाए कंट्रोल? सरकार ने बनाया ‘प्लान 2060’

नई दिल्ली,

देश की बढ़ती जनसंख्या को काबू में करने के लिए सरकार लॉन्ग टर्म प्लान पर काम कर रही है. सरकार 2060 तक स्थिर जनसंख्या के लक्ष्य को हासिल करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो सरकार का फोकस ‘स्वस्थ बच्चा और स्वस्थ मां’ पर है. देश में अगले साल जनगणना होगी जो 2026 तक चलेगी. पिछली जनगणना 2011 में हुई थी.

‘स्वस्थ बच्चा और स्वस्थ मां’ पर फोकस
सरकारी सूत्रों ने बताया कि देश की जनसंख्या का ग्राफ जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उसे लेकर सरकार काफी आशावादी है. कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate) का डेटा दिखाता है कि हम 2060 तक 1 का प्रतिस्थापन अनुपात (Replacement Ratio) और एक स्थिर जनसंख्या हासिल करने जा रहे हैं.

सरकार का ध्यान अगले चौथे दशक में जनसंख्या को स्थिर करने पर है. परिवार नियोजन के बजाय सरकार का ध्यान ‘स्वस्थ बच्चा और स्वस्थ मां’ पर है. सरकार का ध्यान प्रति परिवार दो बच्चे, स्वस्थ मां और उचित अंतर और उचित जागरूकता वाले स्वस्थ परिवार पर है.

प्रतिस्थापन अनुपात को 1 पर बनाए रखना चाहती है सरकार
सूत्रों ने कहा कि सरकार प्रतिस्थापन अनुपात को 1 पर बनाए रखना चाहती है जो तभी संभव होगा जब कुल प्रजनन दर 2.1 हो. बता दें कि अगले साल देश में 14 साल बाद जनगणना होने जा रही है. अब तक हर दस साल में होने वाली जनगणना दशक के शुरुआत में होती आई थी जैसे 1991, 2001, 2011. इसी तरह जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण टालनी पड़ी. इसके बाद अब जनगणना का चक्र भी बदलने वाला है. अब 2025 के बाद 2035 और फिर 2045, 2055 में जनगणना होगी.

About bheldn

Check Also

ट्रंप के आने के बाद भारत-चीन में भी बन रही रणनीति! बीजिंग के दौरे पर जा रहे विदेश सचिव विक्रम मिस्री

नई दिल्ली अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। …