फतेहपुर:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां कथित सपा नेता ने महिला से 12 लाख रुपये हड़प लिए। दरअसल, डेढ़ साल पहले महिला को प्लाट की रजिस्ट्री करने के बाद आरोपी सपा नेता कब्जा नही दिया। साथ ही पीड़िता का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी देते हुए बोला कि “मैं समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता हूं मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे”। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ साल पहले 16 लाख देकर प्लाट की रजिस्ट्री कराई थी
जानकारी के मुताबिक, मलवां थाना क्षेत्र के मरदनपुर दमापुर गांव के रहने वाले विनोद कुमार की पत्नी रेनु देवी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले महिला ने सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित इमामगंज मोहल्ला निवासी आजम खान से 40 बाई 60 फिट का एक आवासीय प्लाट का 16 लाख रुपये में सौदा किया किया था। इसके बाद महिला ने बतौर बयाना 7.60 लाख की चेक और बाकी के 8.40 लाख 14 मार्च 2023 को रजिस्ट्री के दौरान नगद दिया था। प्लांट का दाखिल खारिज भी हो गया है।
जमीन नहीं दे पाऊंगा जो करना हो कर लो-आरोपी
इतना ही नही आरोपी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जमीन नहीं दे पाऊंगा जो करना हो कर लो, मैं समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। इस पर महिला के रुपए वापस मांगने पर बीते 26 जुलाई और 30 जुलाई को दो किस्तों में आजम ने 4 लाख रुपये ऑनलाइन महिला के खाते में ट्रांसफर किये। आरोप है कि न तो जमीन दिया और न ही बाकी के 12 लाख रुपये वापस किया।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।