‘समय है कुछ और करने का…’ अब AAP विधायक दिलीप पांडे ने किया चुनावी राजनीति से किनारा

नई दिल्ली,

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने खुद को चुनावी दौड़ से दूर कर लिया है. तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की लगभग पुष्टि कर दी है कि वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

एक्स पर पोस्ट करते हुए दिलीप पांडे ने लिखा, ‘मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनायें प्रबल हुई. राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे, और हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे.’

पांडे ने आगे लिखा, ‘मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे, आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है.और हां, हमारी आगामी क़िताब “ग़ुलाबी खंजर” का लोकार्पण इसी महीने तय है, तारीख़, समय और स्थान की सूचना साझा करूँगा, आप आइयेगा ज़रूर, मुझे बहुत अच्छा लगेगा!’

About bheldn

Check Also

दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा को झटका, हाईकोर्ट ने स्पीकर को निर्देश देने से किया इनकार

नई दिल्ली दिल्ली HC ने कहा कि राज्य विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करने में …