दुबई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन चुके हैं। यानी अब दुनिया की सर्वोच्च संस्था आईसीसी उनके इशारों पर नाचेगी। इस पोजिशन तक पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय हैं। इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के बाद अब जय शाह को अपने पिछले सारे रोल छोड़ने पड़ रहे हैं, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की कुर्सी भी शामिल हैं।
ACC का नया चीफ कौन हैं?
एशियन महाद्वीप में क्रिकेट खेलने वाले देशों ने अपनी एक अलग संस्था बना रखी है, जिसका मकसद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान समेत 25 अन्य देशों की क्रिकेट को बढ़ावा देना है। 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल की स्थापना हुई थी। पिछले तीन साल से ACC की कमान जय शाह संभाल रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने ये पद खाली कर दिया था। अब उनकी जगह श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने ली ली है।
कौन हैं शम्मी सिल्वा?
मौजूदा दौर में शम्मी सिल्वा श्रीलंका क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल में ये शम्मी सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। सिल्वा ने यहां जारी बयान में कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
एशियन गेम्स में भारत ने जीता था गोल्ड
चीन के हांगझाऊ शहर में खेले गए एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट फाइनल में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की पारी के दौरान बारिश शुरू होने लगी, जिसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया। बाद में ज्यादा वरीयता के आधार पर भारत को विजेता घोषित कर दिया गया था।