भारतीय समाज के लिए महापरिनिर्वाण दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण दिन : रामनाथन

भेल भोपाल।

बीएचईएल, भोपाल में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. आम्‍बेडकर पार्क, बरखेड़ा में आयोजित प्रार्थना सभा में भेल भोपाल यूनिट के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय समाज के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जो हमें महामना डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर के सामाजिक समानता, न्याय और मानवाधिकारों के संघर्ष का स्मरण कराता है। इसके पूर्व बीके सिंह महाप्रबंधक (मा.सं.) सहित सभी महाप्रबंधकों ने कमला नेहरू बाल उद्यान एवं डॉ. आम्‍बेडकर पार्क, बरखेड़ा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सभी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री रामनाथन ने कहा कि इस दिन हम भारतीय संविधान के जनक और समाज सुधारक, बाबा साहेब की याद में उनके योगदान और जीवन के आदर्शों स्मरण करते हैं। डॉ. आम्‍बेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

About bheldn

Check Also

साप्ताहिक बाजार में भेल और निगम प्रशासन ने की पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

— 57 प्रकरण में 6700 रुपए का किया जुर्माना भेल भोपाल। नगर निगम भोपाल जोन …