बीएचईएल हरिद्वार में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

हरिद्वार।

भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्‍न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, बीएचईएल हरिद्वार में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गई। इस उपलक्ष्‍य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती उद्यान में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार ने, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने, देश के हर नागरिक के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय तथा अवसरों की समानता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर ने अपना सारा जीवन समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के उत्थान में समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा एससी/एसटी फेडरेशन के पदाधिकारियों आदि ने भी, बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्वता दोहराई।

About bheldn

Check Also

साप्ताहिक बाजार में भेल और निगम प्रशासन ने की पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

— 57 प्रकरण में 6700 रुपए का किया जुर्माना भेल भोपाल। नगर निगम भोपाल जोन …