पुणे,
पुणे के दिघी इलाके में गुरुवार शाम एक युवक की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सचिन यादव के रूप में हुई है. मृतक सचिन यादव का अपनी चचेरी बहन से डेढ़ साल से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार वाले स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. परिवार इस प्रेम संबंध के खिलाफ था. इस प्रेम संबंध के चलते परिवार में तनाव बढ़ गया था. इसके बाद प्रेमिका अपने परिवार को छोड़कर चली गई.
प्रेमिका दिघी में जिस कमरे में सचिन रहता था, उससे कुछ दूरी पर रहने चली गई. इससे उसके परिवार वाले और भी नाराज हो गए. गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गौतम (प्रेमिका का भाई) अपने नाबालिग दोस्त के साथ दिघी में सचिन यादव के कमरे पर गया. इस दौरान उनके बीच बहस हुई और इसी बहस में गौतम ने सचिन पर धारदार हथियार (कोयते) से हमला कर दिया.
पुलिस हिरासत में गौतम और नाबालिग
इस हमले में सचिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गौतम और उसका नाबालिग दोस्त भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. कुछ घंटे बाद एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड के पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चव्हाण की टीम ने गौतम को काला खड़क से और नाबालिग लड़के को मावल से हिरासत में ले लिया.