भारतीय क्रिकेट टीम को उसका अगला उभरता सितारा मिल चुका है। महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ते हुए अपने नाम का डंका बजा दिया। खब्बू ओपनर ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में महज 36 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी की इस दमदार इनिंग के बूते भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है।
एक ओवर में मारे 31 रन
यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 46.2 ओवर में 173 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। 174 रन के मामूली लक्ष्य के जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। आयुष म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 91 रन जोड़े। म्हात्रे भले ही 28 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस लिटिल मास्टर का बल्ला नहीं थमा। पारी के दूसरे ओवर में वैभव ने श्रीलंकाई पेसर सिजेरा को एक ओवर में 31 रन कूट दिए। इस ओवर में गेंदबाज ने सात गेंद फेंकी, जिसमें 22 रन बाउंड्री से तो नौ एक्सट्रा रन दिए।
टूर्नामेंट की लगातार दूसरी फिफ्टी
186.11 की स्ट्राइक रेट से वैभव ने छह चौके पांच छक्के जमाए। वैभव इतनी बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे थे कि उनके 67 में से 54 रन तो बाउंड्री से ही आए। वैभव सूर्यवंशी की ये टूर्नामेंट की लगातार दूसरी फिफ्टी थी। पिछले मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ 46 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ जब वह सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने थे, तब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे।
13 साल के IPL ऑक्शन करोड़पति
आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा था। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे। आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी महान बल्लेबाज और अपनी कोचिंग में टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ की देखरेख में खेल की बारीकियं समझेंगे। वैभव ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे युवा बैटर बने थे।
फाइनल में पहुंचा भारत
इसी के साथ अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई, अब 8 दिसंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया। वैभव सूर्यवंशी से पहले चेतन शर्मा की घातक गेंदबाजी के बूते भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 173 रन पर ढेर कर दिया था। चेतन शर्मा के अलावा आयुष महात्रे और किरण कोरमले ने भी दो-दो विकेट लिए। वहीं युद्ध जीत गुहा और हार्दिक राज के खाते में भी एक-एक विकेट आया।