1 करोड़ जोड़ने का टारगेट रख इतरा रहे हैं तो रुकिए, 30 साल बाद सिर्फ इतनी रह जाएगी वैल्‍यू

नई दिल्‍ली

लंबी अवधि की बचत और बड़ा फंड बनाने के लिए सही तरीके से पैसे बचाना जरूरी है। बचत करने में महंगाई को ध्यान में रखने की बहुत जरूरत होती है। इसमें जल्दी निवेश शुरू करना, सही जगह निवेश करना और महंगाई के असर को समझना बहुत आवश्‍यक है। अगर आप 30 साल बाद एक करोड़ रुपये की बचत का लक्ष्य रखते हैं तो महंगाई के कारण उसकी कीमत सिर्फ 23 लाख रुपये रह जाएगी। ऐसे में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए महंगाई को ध्यान में रखकर ज्‍यादा बचत करनी चाहिए।

अगर आप लंबी अवधि के लिए बचत करना चाहते हैं और अच्छा खासा पैसा जमा करना चाहते हैं तो आपको कई चीजें एक साथ करनी होंगी। सबसे पहले जल्दी बचत शुरू करना बहुत जरूरी है। साथ ही, आपको अपने लक्ष्यों के हिसाब से सही निवेश करना होगा। इसके लिए आपको एसेट एलोकेशन पर ध्यान देना होगा।

महंगाई को ध्‍यान में रखना क्‍यों जरूरी?
निवेश करते समय महंगाई को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। बढ़ती कीमतों की वजह से आपके लक्ष्यों की लागत बढ़ सकती है। यानी जब आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तैयार होंगे, तब तक उनकी कीमत काफी बढ़ चुकी होगी।

समय के साथ महंगाई के कारण पैसों की कीमत कम होती जाती है। मान लीजिए आपका लक्ष्य 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये जमा करना है। तो आज के हिसाब से 30 साल बाद उस 1 करोड़ रुपये की कीमत सिर्फ 23 लाख रुपये होगी।

इसका मतलब है कि आपकी बचत पर रिटर्न मिलने के बाद भी महंगाई आपकी कमाई को कम कर देगी। नतीजा यह होगा कि आपके पास 1 करोड़ रुपये तो होंगे, लेकिन उनकी असली कीमत सिर्फ 23 लाख रुपये होगी। अगर आप 1 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो 30 साल बाद आपको उससे कहीं ज्यादा की जरूरत होगी।

आज के ह‍िसाब से क‍ितने पैसों की होगी जरूरत?
अगर आज आपका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये का है तो 30 साल बाद आपको लगभग 4.32 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। महंगाई के असर को समझने के बाद आपको निवेश करते समय इसे ध्यान में रखना चाहिए।

मान लीजिए आपका लक्ष्य आज के हिसाब से 25 लाख रुपये है और आप इसे 10 साल में पूरा करना चाहते हैं। अगर महंगाई दर 5% सालाना है तो 10 साल बाद आपको कितने रुपयों की जरूरत होगी, यह जानने के लिए आप Excel फॉर्मूला इस्तेमाल कर सकते हैं:

Reduced amount = amount/(1 + inflation rate)^number years
= 2500000 / (1+.05)^10
= Rs 15.34 lakh

महंगाई को ध्यान में रखते हुए आपको ज्यादा पैसे बचाने होंगे। जरूरी रकम निकालने का फॉर्मूला यह है:
Required amount = amount – (1 + inflation rate)^number years
= 2500000 – (1+.05)^10
= Rs 40.72 lakh

महंगाई के असर से बचने और पैसों की कीमत बरकरार रखने के लिए आपको मौजूदा कीमत के बजाय बढ़ी हुई कीमत के हिसाब से बचत करनी होगी। ऐसे में 25 लाख रुपये बचाने के बजाय आपको 40.72 लाख रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए ताकि आप 10 साल में अपना लक्ष्य आराम से पूरा कर सकें।

लिहाजा, लंबी अवधि की बचत के लिए महंगाई एक महत्वपूर्ण फैक्‍टर है। जल्दी निवेश शुरू करना, सही एसेट एलोकेशन और महंगाई को ध्यान में रखकर योजना बनाना, आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है। Excel formulas का उपयोग करके भविष्य की जरूरतों का आकलन किया जा सकता है और उसके अनुसार निवेश रणनीति बनाई जा सकती है।

About bheldn

Check Also

Airtel की अक्टूबर में Jio पर बढ़त, 4G और 5G में मार ली बाजी, Trai की रिपोर्ट से खुलासा

रिलायंस जियो के पास आज के वक्त में सबसे ज्यादा एक्टिव मोबाइल यूजर्स हैं। ट्राई …