भदभदा विश्राम घाट के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बने अरुण चौधरी

भोपाल।

भोपाल शहर के प्रमुख विश्राम घाट भदभदा की आम सभा बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे नीलबड़ स्थित अरुणोदय बरखेड़ी में हुई। समिति सचिव मम्तेश शर्मा ने 2019 से 24 तक के प्रबंधन और दानदाताओं के सहयोग से किए गए विकास कार्यों, वैश्विक महामारी कोविड की विषम परिस्थितियों में मृतक देह को लेकर आने वाले परिजनों को लाकडाउन अवधि में सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना। साथ ही भदभदा कैंपस में रक्तदान शिविर, गौशाला संचालन जैसे सेवाभावी कार्यों का उल्लेख भी किया। साथ ही आगामी 5 वर्षों में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया एवं सम्मानित सदस्यों से विश्राम घाट की बेहतरी के लिए लिखित में सुझाव भी मांगे।

बैठक के दौरान समिति के वरिष्ठ संरक्षक एस एस रघुवंशी, पांडुरंग नामदेव, राधेश्याम अग्रवाल ने मंच से अध्यक्ष पद हेतु अरुण चौधरी का नाम प्रस्तावित किया, जिसके समर्थन में जस्टिस अरुण शर्मा, मप्र बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व जिला जज जे पी राव, अजय दुबे, जितेंद्र कंसाना ने अनुमोदन किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी 103 सदस्यों ने एक स्वर में करतल ध्वनि मत से पारित किया और अरुण चौधरी को बधाई दी। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक पलोड़, चतुर्भुज मालपानी, संतोष बाहेती, राजेश बाधवानी, सुनील पंजाबी, रजनीश त्रिपाठी, योगेंद्र हरदेनिया, कुलदीप सिंगोरिया, राजेश गुप्ता, राकेश जैन, अतुल दुबे, डॉ लालिमा शर्मा, संतोष कंसाना सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About bheldn

Check Also

जोन—14 में स्वास्थ्य अमले ने 21 प्रकरण बनाए, वसूला जुर्माना

भेल भोपाल। नगर निगम के जोन क्रमांक—14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमांक 56 में पालीथीन व …