शर्मनाक हार से भारत की नैया डूबी? ऑस्ट्रेलिया ने पलट दी बाजी, अब WTC फाइनल की ऐसी है रेस

एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया ।

भारत ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन से आगे से की थी। मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में भी स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े ऋषभ पंत (28) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता करने की औपचारिकता पूरी की। हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया जिससे टीम पारी की हार से बच गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके। मिचेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाए।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत को बड़ा नुकसान
इस हार का असर यह रहा कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया बाजी पलटते हुए 14 मैचों में 9 जीत, हार और एक ड्रॉ के साथ 60.710 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका अब भारत से ऊपर 59.260 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ है। दूसरी ओर, भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के साथ 57.290 पॉइंट्स के साथ अब तीसरे नंबर पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में कौन आगे?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भी 3 मैच खेलने हैं। अगर वह तीनों मैच जीत लेता है तो ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा, जबकि भारत फिर टॉप-2 की रेस में आ जाएगा। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दो मैचों की सीरीज खेलनी है। वहां उसे जीतना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर वह भारत के खिलाफ बचे 3 मैच जीत लेता है तो वह टॉप-2 की दौड़ में बना रहेगा। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है, जबकि न्यूजीलैंड पर उसकी जीत लगभग पक्की दिख रही है। इससे उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका अधिक है।

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

क्रम टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट्स PCT
1 ऑस्ट्रेलिया 14 9 4 1 102 60.71
2 दक्षिण अफ्रीका 9 5 3 1 64 59.26
3 भारत 16 9 6 1 110 57.29
4 श्रीलंका 10 5 5 0 60 50
5 इंग्लैंड 21 11 9 1 114 45.24
6 न्यूजीलैंड 13 6 7 0 69 44.23
7 पाकिस्तान 10 4 6 0 40 33.33
8 बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.25
9 वेस्ट इंडीज 11 2 7 2 32 24.24

 

About bheldn

Check Also

काश मैंने उसे क्रिकेटर बनाया होता… खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर का नाम गायब होने पर भड़के पिता

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को …